chatting on facbook, for marrige went in Police station- फेसबुक पर लड़की से चैट करना पड़ा महंगा, हुआ वह जो सोचा न था

01:15
ग्रेटर नोयडा। फेसबुक पर चैटिंग के दौरान हुआ प्यार। जब बात शादी की आई तो प्रेमी मुकर गया। बस क्या था प्रेमिका आ गई थाने में। उसने कासना कोतवाली में जमकर हंगामा बरपाया। यहां भी वह शादी की जिद पर अड़ी रही। उसने पुलिस को धमकी दी कि अगर शादी नहीं कराई गई तो वह कोतवाली में ही आत्महत्या कर लेगी।

पुलिस ने रात में ही उसके प्रेमी को शहर से खोजकर कोतवाली ले आई। बाद में दोनों के परिजन कोतवाली बुलाए गए। रात भर के हंगामे के बाद बुधवार सुबह पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के रहने वाली एक लड़की कासना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उसका प्रेमी उससे शादी नहीं कर रहा है। उसकी शादी कराई जाए। पुलिस ने मना किया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। चेतावनी दी कि अगर प्रेमी को उससे नहीं मिलवाया गया और शादी नहीं हुई तो वह कोतवाली में ही आत्महत्या कर लेगी।

प्रेमी ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ता है। दोनों के बीच कई महीने से फेसबुक पर चैटिंग हो रही थी। चैटिंग के दौरान लड़के ने शादी का वादा किया। लड़की शादी के लिए तैयार हो गई, लेकिन लड़का बाद में मुकरने लगा। उसने लड़की की कॉल रिसीव करनी भी बंद कर दी। परेशान होकर लड़की ने यह कदम उठाया था।

Source : bhaskar.com


0 Response to "chatting on facbook, for marrige went in Police station- फेसबुक पर लड़की से चैट करना पड़ा महंगा, हुआ वह जो सोचा न था"

Post a Comment